एनएसएस के राज्य स्तरीय शिविर में लक्ष्मीन सम्मानित

कोरबा 14 फरवरी 2024। जय बुढ़ादेव कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा में अध्ययनरत बीएससी भाग-3 की छात्रा कु. लक्ष्मीन कश्यप 5 से 11 फरवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना के रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय शिविर में शामिल हुई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ताहिरा खान ने विश्वविद्यालय अटल बिहारी वाजपेई महिला विंग के विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व किया। लक्ष्मीन कश्यप प्रारंभ से ही लीडरशिप के प्रति अभिरुचि रखती हैं। इन्होंने व्यक्तित्व विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों में निरंतर रूप से सहभागिता दर्ज किया है। शिविर में लक्ष्मीन को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. प्यारेलाल आदिले, प्राध्यापक सीएस रात्रे, किशोर दिवाकर, आरजी यादव, खुशनुमा, निधी, चंद्रकली अनंत, जी लता कंवर, ओमप्रकाश, लेखापाल दुर्गेश महिपाल, माधुरी, सुनील एवं धर्मेंद्र, अजय अहीर, सुखराज, स्नेहा, नंदिनी, सुजाता, सहित अन्य ने बधाई दी है।