KORBA NEWS: आम आदमी पार्टी का सम्मान कार्यक्रम, महारैली जनसंवाद को लेकर हुई चर्चा

कोरबा. आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे 90 सीटों पर अपने दमखम में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है l जिला व ब्लाक स्तर पर पदाधिकारियों का चयन करने के बाद, अब वार्ड अध्यक्ष, सर्कल प्रभारियों की नियुक्ति बड़ी संख्या में की गई है l जिनका विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सम्मान किया गया l इसी कड़ी में रामपुर विधानसभा क्षेत्र के करतला ब्लॉक स्थित सामुदायिक भवन में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जहां बतौर मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश सचिव विशाल केलकर, जिला सचिव शत्रुघन साहू शामिल हुए l
एसटी विंग जिला अध्यक्ष जगलाल राठिया के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में डॉ कुमार सिंह राठिया, हरिशंकर चौहान, भूषण कुर्रे, झामलाल, संतलाल कुर्रे, माखन सिंह राठिया, रवि लाल चौहान, बाबूलाल राठिया, पुष्पेंद्र कुमार पटेल, दशरथ महंत, रामदुलारी, शरावती बाई, सुधीर कुमार, मोहित राम, कुमार सिंह, जग्गू राम, सुंदर लाल राठिया धनीराम राठिया, मनीराम, देव नारायण यादव, सुरेंद्र सिंह राठिया, राम सिंह, मनमोहर मांझी, अजय श्रीवास, निखिल सांडेल, दिलहरण लाल, ब्रह्मा गोस्वामी, रामसिंह कुमार, भरत कुमार पटेल, गणपत लाल चौहान प्रमोद देवांगन, परमेश्वर सिंह गजराज सिंह कंवर, नवरत्न दास, का सम्मान किया गया l इसी तरह कोरबा पार्टी कार्यालय में 2 जुलाई को आयोजित होने वाली महारैली व जनसंवाद को लेकर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से चर्चा की गई l यहां प्रदेश सचिव विशाल केलकर, जिला अध्यक्ष चंद्रकांता सेना के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई l इस मौके पर विशाल केलकर ने बताया कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान बिलासपुर में होने वाले महारैली व जनसंवाद में शामिल होंगे l लाखों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों की बिलासपुर पहुंचने की उम्मीद है l जिसे लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है l कोरबा विधानसभा से छत्रपाल सिंह बघेल, महासिंह, सुरेश कुमार , मोहम्मद शमशाद, मनीष राव , रमेश कुमार, दीपेश कुमार, एमडी कुरेशी, सपन सिंह बहादुर, बजरंग लाल श्रीवास, संतोष केवट, मनोज रजक, रामप्रसाद, हरिसिंह साहू, शिवकुमार, तुलसी सिंह, वीके प्रकाश, दास महंत, लखन साहू, मनीष कुमार, कमलेश चौहान आदि पदाधिकारियों का सम्मान किया गया
