
कोरबा, कोरबा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां आधा दर्जन लोगों पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना दर्री थाना अंतर्गत आने वाले नवागांव झाबुआ का है जहां नदी के किनारे खेत में काम कर रहे परिवार के 6 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिससे 25 वर्षीय कोमल कुमार की मौत हो गई, वही बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मृतक कोमल कुमार की 1 महीने पहले ही शादी हुई थी। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।