
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बीच सड़क महिलाओं ने एक शख्स की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार मामला शहर के कुशवाहा नगर का है। जहां की महिलाएं नशेड़ियों से परेशान है। अहाते बंद होने के बाद नशेड़ी गली में बैठकर नशा कर रहे थे। क्षेत्र के रहवासी कई बार थाने में नशेड़ियों की शिकायत पर कर चुके हैं। पुलिस के सुनवाई ना करने के बाद रहवासियों ने नशेड़ियों की जमकर पिटाई कर दी। कुशवाहा नगर शराब दुकान का रहवासी कई बार विरोध कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जाता है कि अहाते बंद होने के बाद सुनसान गलियों को नशेड़ी अपना अड्डा बना लेते है।