
22.06.22| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा भाजपा छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से देश के युवा गुस्से में हैं. ये योजना देश के हित में नहीं है, इसे वापस लेना चाहिए.
सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा – राहुल जी देश के लोगों का साथ दे रहे, इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है. जो लोग राहुल जी का साथ दे रहे हैं, उन्हें भी परेशान किया जा रहा है. राजस्थान में अशोक गहलोत जी के भाई के यहाँ CBI भेजी गयी, अब छत्तीसगढ़ में भी फोन टेपिंग की जानकारी मिल रही है. लेकिन हम डरने वाले नहीं.