निष्क्रिय नगर निगम महापौर व शहर विधायक की दंश झेल रहे पं रविशंकर शुक्ल नगर के रहवासी,, मुलभुत जरूरतों के लिए तरसते लोग,, कहा वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान ने देखे कोरबा शहर की सबसे बड़ी आवासीय कालोनी पं रविशंकर शुक्ल नगर के मुख्य मार्ग की हालत

कोरबा – पं रविशंकर शुक्ल नगर में आम जनता नगर निगम महापौर व शहर विधायक के करनी के कारण परेशानियों से जुझ रही है हालात ऐसे हैं की आम जनता रोड़ पर चल नहीं सकती ,
शहर के सबसे बड़े आवासीय कालोनी के मुख्य मार्ग पर रोड़ है ही नहीं,, रोड़ के काम को जानबूझकर रोका गया और सफाई में ये कहा गया कि अब तो बरसात आ गया है बरसात के बाद काम कराया जाएगा,, आपको बताते चलें यह रोड़ के काम का टेंडर आज से 6 माह पूर्व हो चुकी है तथा किसी श्रद्धा नामक ठेका कंपनी को दिया गया है,
जिसे शहर विधायक का आशीर्वाद प्राप्त है ठेकेदार द्वारा आज से तीन माह पूर्व रोड़ के काम को चालू कराने के नाम पर पुरे रोड़ को खोदा गया और उसके बाद अपने आकाओं के कहने पर काम को रोक दिया गया,, जिसकी शिकायत वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान के द्वारा नगर निगम आयुक्त व जिला प्रशासन से बहुत बार किया गया था पर शासन की निष्क्रियता के कारण व भ्रष्टाचार में लिप्त महापौर की निष्क्रियता के कारण आज तक रोड़ नहीं बन सका है जिसकी खामयाजा पर रविशंकर शुक्ल नगर की आम जनता झेल रही है,, आज सुबह से कालोनी के आम जनता के द्वारा श्रम दान करते हुए गड्ढों को भरने का काम किया गया ,, शर्म आने चाहिए ऐसे महापौर व शहर विधायक को जो आपसी खुंदक निकलने के उद्देश्य से ऐसा काम कर रहे हैं
वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान ने इस विषय पर बताया कि नगर निगम के महापौर की निष्क्रियता के कारण ऐसा हालात निर्मित हुई है अगर निगम इस ओर ध्यान देता तो बरसात शुरू होने के पूर्व ही ये काम पुरे हो गया होता आज मुख्य मार्ग बन गया होता आम जनता को तकलीफ़ का सामना करना नहीं पड़ता पर बार बार लिखित शिकायत करने पर भी महापौर के द्वारा जान बुझ कर हमारे वार्ड में बनने वाले रोड़ के कार्य को रोका गया,, जनता सब देख रही है समझ रही है,
जल्द ही अपने वोट से ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाएगा,आम जनता शहर विधायक से पुंछ रही है अब बनेगा रोड़ पांच साल हो गया पर कभी भी सुध लेने नहीं पहुंच शहर विधायक सिर्फ जुमले गड़ते रहें शहर विधायक,,