छत्तीसगढ़
राजधानी रायपुर में प्रदेशभर के दिव्यांगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर निकाली रैली

20.07.22| राजधानी में मंगलवार को सर्वजन दिव्यांग संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले प्रदेशभर के दिव्यांगों ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली व प्रदर्शन किया। दिव्यांग अपने मांगों को लेकर बूढ़ातालाब धरना स्थल से मुख्यमंत्री निवास के लिए निकल पड़े। बड़ी संख्या मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की लेकिन वे नही रुके। कोई बैसाखी, कोई दोनों हाथ के सहारे, कोई गोद में तो, दृष्टिहीन दिव्यांग मोटरसाइकिल से प्रदर्शन में शामिल हुए। आखिर में उन्हें बैरिकेट लगाकर आगे बढ़ने से रोक लिया गया। इस बीच राहगीरों को आने जाने में बड़ी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। दिव्यांगों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले जो घोषणा किए थे, उस घोषणा को आज तक पूरा नही किया जा सका है। छत्तीसगढ़ के दिव्यांगों की स्थिति दयनीय है। सरकार भेदभाव कर रही है।