छत्तीसगढ़
हिट एंड रन का मामला, तेज रफ्तार वाहन ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत

खैरागढ़। स्थानीय रेस्ट हाउस से पंजाब नेशनल बैंक तक यानि करीब 500 मीटर तक युवक को वाहन ने घसीटा है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही. मामला गंडई शहर का हैं।
जानकारी के मुताबिक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने एक युवक को सड़क पर रौंद दिया, जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.