Uncategorized
प्रेमी के घर फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा : जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक युवती ने आत्महत्या कर ली। युवती ने एक युवक के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। घटना की जानकरी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवती ने जिस युवक के घर में आत्महत्या की है वो उसका प्रेमी था और दोनों के बीच पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके बाद अचानक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की आत्महत्या की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।