छत्तीसगढ़
रायपुर में पितृमोक्ष अमावस्या पर निःशुल्क श्राद्ध तर्पण का आयोजन

रायपुर। गायत्री परिवार समता कॉलोनी रायपुर में पितृपक्ष के अवसर पर प्रतिदिन निःशुल्क तर्पण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्याम बैस एवं मीडिया प्रभारी अमित डोये व प्रज्ञा प्रकाश निगम ने बताया कि पितृमोक्ष अमावस्या के दिन 02 अक्टूबर को गायत्री परिवार द्वारा पितरों को श्रद्धा दें वे तुम्हे शक्ति देंगे भाव के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ परिव्राजक नीलम सिन्हा, तोरण सिन्हा ने विधिवत तर्पण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया, जिसमें 100 लोगों ने अपने पितरों व पूर्वजों को श्रद्धासुमन के साथ तर्पण करते हुए विदाई दी गई। विशेष रुप से महिलाओं एवं छोटे बच्चों ने भी तर्पण कार्य पूर्ण किया।