छत्तीसगढ़
जिला स्तरीय कोरबा सतनामी कल्याण समिति की ओर से युवा पदाधिकारी का गठन कल

कोरबा- जिला स्तरीय कोरबा सतनामी कल्याण समिति की ओर से युवा पदाधिकारी का गठन किया जाना है अतः जितने भी सतनामी समाज की युवा साथी हैं जो कोरबा सतनामी कल्याण समिति पर आस्था रखते हैं और समिति में रहकर काम करना चाहते हैं ऐसे सभी युवाओं से विशेष निवेदन है कि कल 27/ 11/ 2023 समय 3 बजे सतनाम प्रांगण टीपी नगर कोरबा में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का कष्ट करें ताकि कोरबा सतनामी कल्याण समिति के बिहाप में युवा अध्यक्ष का चुनाव किया जा सके साथ ही अन्य पदाधिकारी का भी मनोनयन व चुनाव कर गठन किया जा सके I