छत्तीसगढ़
कलेक्टर के निर्देश पर अमल : मोड़ पर बनाया गया संकेतक और ब्रेकर बेरियर

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । दुर्घटनाजन्य मोड़ पर ब्रेकर बेरियर बनाने के लिए विगत 18 जुलाई को आयोजित सड़क सुरक्षा की बैठक में कलेक्टर धर्मेश साहू ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। निर्देश पर रायगढ़ से सरायपाली एन-एच के मध्य दानसरा से कनकबीरा रोड में कार्य प्रारंभ हो गया है। सालर के 2 मोड़ पर ब्रेकर बेरियर बनाया गया है।
इसी प्रकार जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा अंतर्गत हेलमेट पहनकर मोटर सायकल चलाने, तेज गति से हानि होने की चेतावनी और नशे में गाड़ी नहीं चलाने के संबंध में पोस्टर चिपकाया गया है। दानसरा नेशनल हाईवे मोड़ पर दोनों तरह सारंगढ़, बरमकेला, रायगढ़ और सरायपाली जाने का संकेतक भी स्थापित किया गया है। इससे इस क्षेत्र से अनजान मुसाफिर को संबंधित रूट में जाने के लिए मददगार साबित होगा।