नेशनल

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मां के 4 खेतों की मुंबई में होगी नीलामी

मुंबईः अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (underworld don dawood ibrahim) की मां की खेतों की शुक्रवार को नीलामी की जाएगी। ये नीलामी 5 जनवरी को दोपहर दो बजे से तीन बजे के बीच मुंबई के साफेमा (safema) दफ्तर में की जाएगी। दाऊद की मां की जिन खेतों की नीलामी होने वाली है उसकी कुल कीमत मात्र 19,21,760 रुपये है। खेतों की कुल संख्या चार बताई जा रही है। दरअसल,अंडरवर्ल्ड डॉन और ग्लोबल डेसिग्नेटेड टेररिस्ट दाऊद इब्राहिम (Underworld don and global designated terrorist Dawood Ibrahim) को भारत में कमजोर करने के लिए एजेंसियां लगातार उसकी और उससे जुड़ी संपत्तियों की नीलामी कर रही हैं। एजेंसियों का मानना है कि इस प्रयास से दाऊद की धमक को कम कर दिया गया है और लोगों में उसके डर के प्रभाव को पूरी तरह मिटाया जा रहा है।

साफेमा के मुताबिक यह नीलामी तीन तरीके से की जाएगी जिसमें पहला तरीका है एक ई ऑक्शन, दूसरा तरीका बंद लिफाफे के माध्यम से और तीसरा तरीका है बोली लगाकर। साफेमा के मुताबिक ये दाऊद की मां अमीना बी से जुड़े यह चारों खेत रत्नागिरी जिले के खेड़ तहसील में स्थित हैं। खेड़ में दाऊद का पैत्रृक गांव हैं।

दाउद की ये संपत्तियां हो चुकी हैं नीलाम

साफेमा के एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि दाऊद की दहशत पहले ऐसे थी कि जब पहले उसकी किसी भी संपत्ति की नीलामी होती थी तब उसे खरीदने के लिए कोई भी बोली लगाने के लिए सामने नहीं आता था। लेकिन बाद में परिस्थिति बदली और दाऊद की अबतक 11 संपत्तियां बिक चुकी हैं। जिसमें मुंबई के नागपाडा दाऊद के गढ़ में रौनक अफरोज होटल, डांबवारवाला बिल्डिंग और गार्डन हाल में दाऊद की बहन हसीना पारकर का फ्लैट के साथ रत्नागिरी में दाऊद का मकान और प्रस्तावित पेट्रोल पंप भी शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button