
डोमिनिका: सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इंडियन क्रिकेट टीम ने आईसीसी डब्लूटीसी के तीसरे चरण की शुरुआत जीत के साथ की है। दो बार की रनर-अप भारतीय टीम ने डॉमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट को पारी और 141 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। पहली इनिंग में 271 रन की बढ़त लेने के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 130 रन पर ढेर कर दिया। (World Test Championship 2023-25 Points Table) इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया।
भारतीय टीम डॉमिनिका टेस्ट में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर पहले पायदान पर पहुंच गई है। उसके खाते में 12 अंक हो गए हैं और उसका जीत प्रतिशत 100 प्रतिशत है। वहीं दूसरे पायदान पर खिसकने वाले ऑस्ट्रेलिया के खाते में 3 मैच में 2 जीत और एक हार के साथ 22 अंक हो गए हैं। उसका जीत प्रतिशत 61.11 है। उसे दो डिमैरिट अंक भी मिले हैं। तीसरे पायदान पर काबिज इंग्लैंड के खाते में 10 अंक हो गए हैं। उसे 2 डिमैरिट अंक भी मिले हैं। वहीं वेस्टइंडीज की टीम एक मैच में हार के साथ नौवें पायदान पर पहुंच गई है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। वहीं एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट 19 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होगा। (World Test Championship 2023-25 Points Table) इन दोनों मैचों के बाद अंकतालिका में बदलाव दिखेगा।