
जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल शनिवार को डीआरजी टीम ने बेचापाल और इंड्रीपाल में गश्त कर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया. इसी कड़ी में टीम ने मिरतुर थाना क्षेत्रांर्गत बेचापाल और इंड्रीपाल के जंगल में एक नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया.क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी तारतम्य में गश्त पर निकली पुलिस पार्टी ने जंगलो में नक्सलियों द्वारा अवैध तरीके से बनाए गए स्मारक को ध्वस्त कर दिया.