
आज से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो गए हैं। कोरोना काल के बाद यह पहला चैत्र नवरात्र है जब मां शारदा का दरबार भक्तों के लिए पूरी तरह खोल दिया गया गया है।चैत्र नवरात्रि 2022 के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है और देशभर में चैत्र नवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में एक अलग ही उत्साह रहता है। चारों ओर का वातावरण भक्तिमय हो जाता है।नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. ऐसे में प्रदेश के तमाम जिलों में मां भगवती के मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. राजधानी के पुरानी बस्ती में स्थित प्रसिद्ध महामाया देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र के शुभारंभ पर शनिवार को सुबह मंत्रोच्चार के साथ देवी प्रतिमा का अभिषेक किया गया। अभिषेक के पश्चात श्रृंगार कर आरती की गई।