
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं के शराब पीने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। शुक्रवार को बिलाईगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा स्तरीय शंखनाद रैली का आयोजन किया था। इसमें एक तरफ तो शराबबंदी पर बीजेपी नेता भाषण देते रहे, दूसरी तरह कार्यकर्ता बीजेपी टोपी पहनकर शराब का लुत्फ उठाते रहे। इधर बीजेपी ने इसे पार्टी को बदनाम करने की साजिश बताया है।
कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व लोकसभा सांसद कमला देवी पाटले, बलौदाबाजार भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े, सारंगढ़-बिलाईगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे। इन्होंने बिलाईगढ़ की समस्याओं को लेकर मंच पर भाषण दिया। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने शराबबंदी को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने का भी प्रयास किया।