छत्तीसगढ़
सब इंजीनियर को कलेक्टर ने किया संस्पेंड, काम में लापरवाही करना पड़ा महंगा

पेंड्रा। काम में लापरवाही और गुणवत्ता से समझौता करने वाले सब इंजीनियर को कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया. सब इंजीनियर को पेंड्रा कलेक्टर ने स्कूल और फिजिकल कॉलेज के रिनोवेशन की जिम्मेदारी सौंपी थी. सस्पेंशन की कार्रवाई खुद पेंड्रा कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने की. सब इंजीनियर स्वप्निल मिश्रा को कलेक्टर ने स्कूल और फिजिकल कॉलेज के रिनोवेशन का काम सौंपा था. स्कूल और कालेज की मरम्मत के लिए लाखों रुपए का आवंटन किया गया था. लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी घटिया निर्माण किया गया जिससे कलेक्टर नाराज थे.
बता दें कि निलंबित रहने वाले सब इंजीनियर को निलंबन के दौरान नगर पालिका मुख्यालय पेंड्रा में सेवा देनी होगी. निलंबन के दौरान इंजीनियर को जीवन निर्वाह भत्ता भी दिया जाएगा. पहले भी सब इंजीनियर के खिलाफ कई शिकायतें मिल चुकी थी.