CM: सीएम भूपेश बघेल से अलग-अलग समाज के प्रतिनिधिमंडलों की भेंट, प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने मिला आमंत्रण

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से सोमवार शाम उनके निवास कार्यालय में तहसील सतनामी समाज पाटन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। (Chief Minister meeting with social delegations) इस अवसर पर तहसील सतनामी समाज पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री संतराम कुर्रे, उपाध्यक्ष श्री पवन डहरे, महासचिव श्री दुर्गेश कुर्रे, सचिव श्री शिवनाथ बंजारे, पूर्व अध्यक्ष श्री सोहन बघेल सहित समाज के अन्य सदस्य मौजूद थे।
चन्द्रनाहू समाज ने दिया आमंत्रण
इसी तरह छत्तीसगढ़ चंद्राकर (चंद्रनाहू) समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने समाज द्वारा बेमेतरा जिला के ग्राम कन्हेरा में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर समाज के पदाधिकारी श्री अयोध्या चंद्राकर, श्री नरेश चंद्राकर, श्री खिलावन चंद्राकर, श्री सत्यपाल चंद्राकर, श्री गोरेलाल चंद्राकर, श्री शीतल चंद्राकर और श्री भेष नारायण चंद्राकर मौजूद थे।
रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम के लिए मिला आमंत्रण
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय आदिवासी ध्रुव-गोंड समाज दुर्ग के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल को सिविल लाईन दुर्ग में 24 जून को रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने इस आमंत्रण के लिए उनका आभार व्यक्त किया। (Chief Minister meeting with social delegations) प्रतिनिधि मंडल में समाज के केंद्रीय सलाहकार श्री सीताराम ठाकुर, दुर्ग अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर, बेमेतरा अध्यक्ष श्री राजकुमार ठाकुर, केंद्रीय मार्गदर्शक श्री शोभीराम नेताम, दुर्ग महासचिव श्री कमलेश नेताम, सदस्य दुर्ग श्री यशवंत गुण्डरदेही शामिल थे।
