
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर कथित तौर पर बाल अश्लीलता सामग्री अपलोड करने के संबंध में नेशनल क्राइम ब्यूरो से मिली रिपोर्ट के आधार पर पश्चिम क्षेत्र के कई स्थानों पर आधा दर्जन से अधिक चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मोबाइल नंबरों के आधार पर 8 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है जिस पर जल्द गिरफ्तारी होने की बात कही गई है।दरअसल भारत में चाइल्ड पोर्नोग्राफी की शेयरिंग और डाउनलोडिंग करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है, लेकिन उसके बावजूद भी कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से चाइल्ड पोर्नोग्राफी को विभिन्न सोशल साइट्स के माध्यम से डाउनलोडिंग और शेयरिंग करते हैं। इसी के चलते चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को लेकर नेशनल क्राइम ब्यूरो द्वारा इंदौर पुलिस को एक रिपोर्ट जारी की गई थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर इंदौर जोन के डीसीपी आदित्य मिश्रा द्वारा तमाम नंबरों के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। एरोड्रम, मल्हारगंज, गांधीनगर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में कुल 8 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं उनकी गिरफ्तारी के बाद भी जल्दी कहीं जा रही है।



