रायपुर : प्रभारी ओम माथुर का आज महासमुंद लोकसभा प्रवास, लेंगे टिफिन मीटिंग, होगी नेताओं से चर्चा

विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा के बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा शुरू हो चुका है। प्रभारी ओम माथुर प्रदेश में ढेरा डाले हुए हैं और लगातार संगठनात्मक बैठकें लेकर पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त केंद्र कि मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी प्रदेशभर में महा जनसम्पर्क अभियान भी चला रही हैं। भाजपा के इस महा जनसम्पर्क अभियान के तहत प्रभारी ओम माथुर अलग लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा का दौरा कर रहे हैं। कल ओम माथुर रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट पर थे वही आज वे महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे।
बताया जा रहा है कि ओम माथुर यहाँ नेताओ कि टिफिन मीटिंग लेंगे और उनसे संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा भी करेंगे। वे यहाँ एक सभा को भी सम्बोधित करेंगे साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के सम्मलेन में भी हिस्सा लेंगे। इसी तरह केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज न्यायधानी बिलासपुर के दौरे पर होंगे। इसी तरह सह प्रभारी नितिन नबीन सरगुजा लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे।