
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) की ओर से स्टेट सर्विस मेन्स एग्जाम की तारीखों की घोषणा हो गई है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के प्रीलिम्स परीक्षा पास करके मेन्स की तैयारी में हैं, वो CGPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 171 पदों पर भर्तियां होंगी. छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टेट सर्विस मेन्स एग्जाम (CGPSC Mains Exam 2022) का आयोजन 26 मई 2022 से किया जाना है. यह परीक्षा 26 मई, 27 मई, 28 मई और 29 मई को आयोजित की जाएगी. बता दें कि, परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
मेन्स परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड वेबसाइट psc.cg.gov.in पर पर जारी किए जाएंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 15 मई 2022 को जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद नीचे दिए स्टेप्स की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे-
स्टेप 1: एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब CGPSC SSE Mains Admit Card 2022 के लिंक पर जाएं.
स्टेप 4: यहां Download Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 6: सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 7: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें.