
कोरबा. छत्तीसगढ़ शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है – ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’ जिसका शुभारम्भ पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री मंत्री मान. भूपेश बघेल जी ने युवाओं के हुनर से छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा को समाज में पहुँचाने के उद्देश्य से की। विगत वर्ष क्लब के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी के सपनो को साकार करने में अपनी महती भूमिका अदा की है। इसी कड़ी में ज़िला शासन ने क्लब सदस्यों का उन्मुखीकरण हेतु एक विशेष कार्यक्रम रखा है। उन्मुखीकरण सह वार्षिक समीक्षा बैठक 23 जुलाई दिन रविवार को 11 स्वर्गीय राजीव गांधी ऑडिटोरियम इंदिरा स्टेडियम ट्रांसपोर्ट नगर में रखी गई है। इस कार्यक्रम/बैठक में क्लब द्वारा किये कार्यों पर एक संक्षिप्त समीक्षा भी शासन के ज़िला शासी निकाय सदस्य करेंगे। यह बैठक आने वाले समय में आप सबके कार्यों को और गति देने लाभप्रद सिद्ध होगी।



