CG Election : भाजपा के हिमंता बिस्वा सरमा, स्मृति ईरानी और J.P नड्डा तो कांग्रेस से श्रीवेल्ला प्रसाद कर रहे धुआंधार चुनावी प्रचार

रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा की डंका बजाने केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता जमकर चुनावी प्रचार कर रहे है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कल से ही दो दिवसीय कार्यक्रम पर प्रदेश प्रवास में है।
आज भी भाजपा के ये दिग्गज नेता कई जिलों में चुनावी प्रचार करेंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा आज 8 जगहों पर आमसभा करके जनता से भाजपा को वोट देने की अपील करेंगे। हिमंता बिस्वा सरमा आज जांजगीर चाम्पा के अकलतरा, मरौद, पकरिया, पामगढ़, धरदेई, लोहसरी, खरौद और शिवरीनारायण में चुनावी प्रचार करेंगे।
वहीं जेपी नड्डा रायगढ़ में जनसभा के कार्यक्रम को सम्बोधित करके रथ यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इधर स्मृति ईरानी धमतरी में भाजपा की चुनावी डंका बजाएंगी। आमदी, डोमा और बखारा में आमसभा के कार्यक्रम को सम्बोधित करके जनता से भाजपा को वोट देने की अपील करेंगी।
कांग्रेस से श्रीवेल्ला प्रसाद कर रहे चुनावी प्रचार
कांग्रेस से केंद्रीय मंत्री श्रीवेल्ला प्रसाद भी छत्तीसगढ़ दौरे पर है। श्रीवेल्ला प्रसाद आज कुरुद और सिहावा में जनसम्पर्क करेंगे। इस दौरान वे जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील करेंगे। वहीँ सीएम भूपेश बघेल आज दुर्ग में जनसभा के कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे।