छत्तीसगढ़
दंतेवाड़ा मुठभेड़: मारे गए तीसरे नक्सली की हुई पहचान, नक्सलियों ने जारी प्रेस नोट जारी कर लगाए आरोप

दंतेवाड़ा। जिले के नक्सल प्रभावित कुन्ना-डब्बा के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हुए थे। जिनमें से नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर तीसरे नक्सली की पहचान की है। प्रेस नोट जारी कर नक्सलियों ने तीनों मारे गए साथियों को नक्सली बताया है, पर मुठभेड़ पर सवाल उठाए हैं। नक्सलियों ने तीनों को पकड़ कर मारने का आरोप लगाया है।
बता दे कि मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सलियों की पहचान पुलिस ने कर ली थी पर तीसरे की पहचान नहीं हो पाई थी। अब नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी कर तीनों नक्सलियों को अपना साथी होना बताया है। तीसरे मारे गए नक्सली का नाम प्रेस नोट में डोडी लिंगा बताया गया है, जो सुकमा जिले के गोंदपल्ली पंचायत के गोदेड गांव का निवासी है। इस नक्सली के 2016 से नक्सली संगठन से जुड़कर काम करने की बात लिखी हुई है।