नेशनल
BREAKING: डैम में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

बुरहानपुर – मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नेपानगर थाना क्षेत्र के नवरा गांव में डैम में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है। वहीं बच्चों के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों को तैरना नहीं आता था। जिसके चलते डूबने से उनकी मौत हुई है। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्क्त के बाद शवों को पानी से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच में जुट गई है।