
रायपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने आज चुनाव आयोग को पत्र लिखकर प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव को लेकर आशंका जताई है. पत्र में छत्तीसगढ़ में तत्काल चुनाव आचार संहिता लगाने और पूरे राज्य को अति संवदेनशील घोषित करने की मांग की गई है. वहीं छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक को तत्काल हटाने की मांग भी की है.भाजपा ने संविदा पर काम कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को चुनाव कार्य से हटाने, खनिज, आबकारी, डीएमएफ से जुड़े और चुनाव कार्यों में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों को हटाने की मांग की है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में अधिकारी-कर्मचारी कांग्रेस कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रहे हैं.
विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग से मुलाकात की है. उन्होंने बताया कि हमने विधानसभा चुनाव-2023 के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी की ओर से भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष अपनी बात रखी. चुनाव आयोग से कहा है कि छत्तीसगढ़ के क्लास वन आफिसर (आईएएस-आईपीएस) दागी हैं. इनके खिलाफ ईडी और इनकम टैक्स जांच कर रही है. इनको नोटिस मिली है. आबकारी का तो पूरे अमले को नोटिस मिली है. ऐसे अधिकारियों को जो राज्य सरकार के दबाव में काम कर रही है, इनको चुनाव के काम में नहीं लगाया जाना चाहिए.