कुसमुंडा पुलिस ने पकड़ा 9 टन अवैध कबाड़

कोरबा, 15 फरवरी 2024 । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में कुसमुंडा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के कबाडिय़ों के यहां ताबड़तोड़ कार्यवाही की। अवैध रुप से रखे कबाड़ को जप्त कर 2 व्यवसायियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनीषचंद्र नागर ने बताया कि 2 अलग-अलग जगहों पर बड़ी मात्रा में अवैध कबाड़ बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी धनराज अन्ना पिता लल्ला मुत्तु 33 वर्ष निवासी पाली रोड दीपका एवं अजीत कुमार बरई पिता कन्ना बरई 24 वर्ष निवासी मोतीसागर पारा थाना कोतवाली के कब्जे से कुल 9 टन कीमती वजनी और 1 लाख 80 हजार रुपये कीमती कबाड़ को जप्त किया गया। इन पर धारा 41 (1-4) जाफौ तथा धारा 379 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। उक्त जप्त कबाड़ के संबंध में कागजात खंगाला जा रहा है। कार्यवाही में एएसआई राकेश गुप्ता, प्रधान आरक्षक झाडूराम साहू, आरक्षक अमर दिवाकर, विष्णु पाटले, त्रिलोचन सागर, धीरज पटेल की भूमिका रही।