सुराना महाविद्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित

दुर्ग, 15 फरवरी 2024। जिला शिक्षण समिति दुर्ग एवं नवदृष्टि फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सेठ रतन चंद सुराना कला एवं
वाणिज्य महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सेठ रतन चंद सुराना कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सेठ बद्रीलाल खंडेलवाल शिक्षा महाविद्यालय, सेठ रतन चंद सुराना विधि महाविद्यालय एवं दाऊ ररु प्रसाद उच्चतर माध्यमिक शाला के शिक्षक, प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने
रक्तदान किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स दुर्ग के अध्यक्ष श्री प्रहलाद रुंगटा ने रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार अग्रवाल, डॉक्टर नेहा बाफना तथा तकनीशियन रोशन राजपूत के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन
किया गया । शिविर में 60 यूनिट रक्तदान किया गया । इस ार्यक्रम में जिला शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री प्रवीण चंद तिवारी, सदस्य अनिल सुराना, शासी निकाय के अध्यक्ष श्री मनोज शर्मा नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य श्री कुलवंत भाटिया, श्री राज आढ़तिया, जितेंद्र हासवानी, राजेश पारख, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पूजा मल्होत्रा, श्री अखिलेश अग्रवाल, डॉ उमाकांती सिंह उपस्थित थे । जिला शिक्षण समिति के
अध्यक्ष प्रवीण चंद तिवारी, श्री अनिल सुराना, श्रीमती भावना दुबे, डॉ. प्रमोद यादव, निधि मिश्रा भावना
वर्मा, राकेश दिवाकर, युगेश देशमुख, संजय लाल, चंद्रशेखर देवांगन, खिलेश्वर प्रशाद बघेल, चित्रलेखा
भाटिया, सचिन दुबे, अविश, भेष कोठारी, रजत, छगेंद्र, रवि तेजवानी, दिनेश, रूपल गुप्ता, मयूरी, कौशल,
राहुल निषाद आदि ने रक्तदान किया । शिविर प्रभारी फरहा परवीन सिद्दीकी थी ।