रजनीश देवांगन के जन्मदिन पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मिलकर दी बधाई

कोरबा के घंटाघर चौक में खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया
कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन के सुपुत्र रजनीश देवांगन के जन्मदिन पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उन्हें मिलकर बधाई दी साथ ही साथ उनके चाहने वालों ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से भी बधाई दी सोशल मीडिया एवं फोन करके उन्हें बधाई संदेश दिया गया। कोरबा के घंटाघर स्थित तुलसी कलेक्शन क्लॉथ स्टोर के पास नवरात्रि के शुभ अवसर पर उनके जन्मदिन पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया जहां सैकड़ो लोगों ने प्रसाद प्राप्त किया। उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन सहित कोरबा जिला के दिग्गज नेतागण पहुंच कर उन्हें बधाई संदेश दिया। इस तरह से हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया।रजनीश देवांगन ने सभी साथियो क़ो आभार और धन्यवाद ज्ञापित किये.।