भाईचारा एकता मंच के द्वारा महात्मा गांधी जी और भगत सिंह जी की जयंती के उपलक्ष में नाट्य कार्यक्रम का किया गया सफल आयोजन

भाईचारा एकता मंच* के तत्वाधान में लखीराम ऑडिटोरियम में नाट्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।
नाटक कार्यक्रम के आयोजन में लखनऊ की नाटकीय दल द मार्किंग बर्ड की प्रस्तुति इंडिया आफ्टर भगत सिंह और अग्रज नाट्य दल की प्रस्तुति कृष्णा पर आधारित थी।
इस कार्यक्रम में नाटक के साथ पोस्टर एग्जिबिशन और पेंटिंग प्रतियोगिता और बच्चो का डांस और लोक गीतों का भी आयोजन रखा गया था।
पोस्टर प्रतियोगिता में भी स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया,और छत्तीसगढ़ी लोकगीतों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में एक सवाल जवाब का भी सेशन रखा गया था, जिसमें दर्शकों से भगत सिंह और गांधी जी से संबंधित सवाल जवाब और उन सवाल जवाब से लोगो के अंदर की भ्रांतियां को दूर किया गया ।
*भाईचारा एकता मंच* संगठन एक सर्व धार्मिक संगठन है,*भाईचारा एकता मंच* में सभी धर्म वर्ग के लोग संगठन के रूप में जुड़े हुए हैं *भाईचारा एकता मंच* संगठन का उद्देश्य समाज में एकता को बढ़ावा देना और फैल रही नफरतों को दूर करना है
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए *भाईचारा एकता मंच* के *खालिद खान जी प्रियंका शुक्ला जी लखन सुबोध,नंद कश्यप,शाहरुख अली, शोएब खान,रवि बनर्जी,सज्जाद खान, राजिक अली,असीम तिवारी,शाहिद,मिथलेश बघेल,अभिषेक मिश्रा,ललित बघेल, राकेश लोनिया,निखत, पंकज श्रीवास्तव, डॉ सचिन यादव, राकेश शर्मा जी, सचिन शर्मा शकील खान मिर्ज़ा आजम, रेहान रज़ा,सज्जू खान नदीम बक्श रोमी भास्कर* सहित शहर के युवा एवम स्कूल कॉलेज के बच्चे भी शामिल हुए।