छत्तीसगढ़
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन 11 अगस्त तक

कांकेर । जिले के समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में सत्र अगस्त 2024-25 एवं 2024-26 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 11 अगस्त तक आमंत्रित है। महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश के लिए संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के विभागीय वेबसाईट cgiti.cgstate.gov.in के ’’ऑनलाइन एप्लीकेशन 2024’’ पर क्लिक कर पंजीयन एवं प्रवेश हेतु व्यवसाय का चयन किया जा सकता हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त निर्धारित की गई है।