सनातनी नव वर्ष मनाने सरकंडा में समिति की हुई बैठक, रैली को लेकर रूपरेखा तय

बिलासपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 अप्रैल को हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में पुलिस ग्राउंड से भव्य शोभायात्रा निकालने एवं देवकीनंदन चौक स्थित हनुमान जी के मंदिर में महाआरती एवं महाप्रसाद के साथ शोभायात्रा का समापन करने की तैयारियों के लिए आज अरपा पार सरकंडा के नागरिकों की बैठक नामदेव भवन नूतन चौक सरकंडा में आयोजित की गयी।

बैठक में बड़ी संख्या में नागरिक गण एवं माताएं उपस्थित रही
सभी ने आगामी 9 अप्रैल को भव्य रूप से शोभायात्रा निकालने एवं शोभायात्रा में सपरिवार सम्मिलित होने का निर्णय बैठक में लियासाथ ही प्रमुख वक्ताओ के साथ अरपा पार की रुपरेखा को मूर्त रूप देने हेतु प्रबुद्ध वक्ताओ द्वारा अपनी अपनी राय दी गई जिसमे प्रमुख रूप से रणनीति कार के रूप मे पंडित राजीव शर्मा की अध्यक्षता मे मुख्य प्रवक्ता के रूप मे प्रदीप शर्मा, चंदु मिश्रा विजय ताम्रकार विष्णु यादव सिद्धांशु मिश्रा शोभा यात्रा आयोजन समिति के राजेश सिंह प्रखर वक्ता टू टु मिश्रा व अन्य नें सुझाव के साथ रैली के सफल आयोजन हेतु अपनी राय व दिशा निर्देश दिया उक्त बैठक मे सभी राजनैतिक दल के सनातनी लोगो नें सफल बनाने हेतु सनातनी लोगो से अपील करते हुए उक्त रैली को इतहासिक रूप से सफल बनने की बात कही उक्त बैठक मे प्रमुख वक्ताओ के साथ अमित राय अतुल सिंह प्रतिक तिवारी राम सिंह, आँशु, विवेक ताम्रकार विक्की यादव nsui नेता आँचल दुबे व सैकड़ो की संख्या मे हिन्दू धर्मवलंबी उपस्थिति रहे,,,,, उक्त बैठक सरकंडा,,, उत्तर मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी द्वारा आहूत किया गया