भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष तोखन साहू ने संभाला पदभार

रायपुर। किसान मोर्चा नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष तोखन साहू को प्रदेशाध्यक्ष का पदभार सौंपा गया। प्रदेश भर से जुटे मोर्चा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि हम हमेशा जनता जनार्दन के बीच किसान हित के मुद्दो को लेकर काम करते रहेंगे। जिससे किसानों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किसान हित में चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं लाभ पहुंचाया जा सके।

हमारा संकल्प है कि प्रत्येक किसान और विशेषतः वंचित किसानों को इन योजनाओं का लाभ मिले। इस बैठक को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री एवम् प्रदेश प्रभारी बजरंगी यादव जी ने नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए कहा है की आपके नेतृत्व में प्रदेश किसान मोर्चा एक नया कृतिमान स्थापित करेंगे। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष के कार्य की प्रशंसा करते कहा कि पवन साहू जी के नेतृत्व में किसान मोर्चा ने छत्तीसगढ में विस्मरणीय कार्य किया है। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष श्री पवन साहू ने कहा की मैं नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष को बहुत शुभकामनाएं देता हु की वे किसान हित को हमेशा ध्यान में रखते हुए अपने कार्य को प्रगति प्रदान करते रहे है ।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री तोखन साहू जी ने अपने संबोधन को शुरुवात श्रद्धेय पूर्व प्रधान अटल बिहारी जी के काव्या रचना किया क़दम मिला कर चलना होगा
बाधाएँ आती हैं आएँ
घिरें प्रलय की घोर घटाएँ,
पावों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ,
निज हाथों में हँसते-हँसते,
आग लगाकर जलना होगा।
क़दम मिलाकर चलना होगा।उजियारे में, अंधकार में,
कल कहार में, बीच धार में,
घोर घृणा में, पूत प्यार में,
क्षणिक जीत में, दीर्घ हार में,
जीवन के शत-शत आकर्षक,
अरमानों को ढलना होगा।
क़दम मिलाकर चलना होगा।
आज प्रदेश नेतृत्व ने मुझे महत्वपूर्ण दायित्व को दिया है इसके लिए मैं पार्टी का कृतज्ञ हूं उन्होंने मुझ जैसे सामान्य से कार्यकर्ता को इस लायक समझा कि मैं इस कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक कर सकता हूं ,इसके लिए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देता हु मेरी पृष्ठभूमि संघ परिवार का रहा है मैं बाल्य काल से संघ का स्वयं सेवक होने के कारण में मुझे अपने कार्य और दायित्व बोध का स्मरण बहुत अधिक रहता है मेरी पूरी टीम से यही अपेक्षा करता हु वे भी अपने दायित्व के प्रति सजग रहे और जो भी दायित्व पार्टी ने आपके लिए निर्धारित किया उसको पूर्ण निष्ठा पूर्वक अपने कार्य का निर्वाह करे , आप लोगो के अथक परिश्रम के कारण छत्तीसगढ में शासन हम बना पाए । सरकार में रहते हुए कार्य करने में बहुत अधिक चुनौतियों का समाना करना पड़ता, सरकार में रहते हुए पार्टी से आम जन मानस का आशा और विश्वास अधिक हो जाता है की आप उनके लाए हुए कार्यों कर पाएंगे , इसलिए हम लोगों की जवाबदारी अधिक हो जाता इस विश्वास को बनाए रखने के लिए हमे निरंतर एक टीम के रूप किसान हित को ध्यान में रखते हुए योजना बनकर कार्य करना होगा । जिसका फायदा अधिक से अधिक लाभ किसान को मिल सके , प्रदेश किसान मोर्चा ने पूरे प्रदेश भर में किसान विरोधी कांग्रेस के सरकार के खिलाफ गांव-गांव में जन जागृत कार्यक्रम का सफल आयोजन कर तात्कालिक कांग्रेस सरकार खिलाफ प्रदेश भर में एक माहौल तैयार किया जिसका फायदा पूर्ववर्ती सरकार को उखाड़ फेंकने में सहायक हो सका । पूर्व अध्यक्ष पवन को उनके नवीन दायित्व के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कामना करते है ,मेरे सहयोग के रूप में नव नियुक्त उपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत नव नियुक्त महामंत्री आलोक ठाकुर जी और अपनी पूरी टीमों को बहुत बहुत शुभकामनाएं प्रेषित करते हु , छत्तीसगढ किसान मोर्चा ने राष्ट्रीय स्तर एक आदर्श स्थापित किया ताकि आने वाला किसान नेता उन आदर्शो में चल कर कार्य कर सके । पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पवन साहू जी ने बैठक को संबोधित करते हू कहा है की मैं संघ परिवार से बाल्यकाल से जुड़े होने कारण किसान संघ में कार्य करने का सुनहरे मौका मिला फिर राजनीति के क्षेत्र में मा श्याम बिहारी जायसवाल भैया के साथ उनके नेतृत्व में प्रदेश किसान मोर्चा में प्रदेश मंत्री का दायित्व निभाने का अवसर प्राप्त हुआ मुझे यकीन नहीं हो रहा था जब पार्टी नेतृत्व ने मुझे प्रदेश अध्यक्ष नवीन दायित्व को अवसर प्रदान किया इसके लिए मैं पार्टी का कृतज्ञ हु इस बैठक में जैविक खेती के संयोजक द्वारकेश पांडे जी को किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश चंद्रवंशी जी उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह , पुलकित चंद्रा ,बजरंगी, टीकाराम , किरण उसेंडी , गौरी शंकर श्रीवास , प्रदेश मंत्री आकाश गुप्ता ,राकेश तिवारी , अजय साहू , वेदराम मनहर , खिलावन शर्मा , नवीन कालिया , अनिल अग्रवाल , इंदु पुनेरिया , प्रदेश कार्यालय प्रभारी रवीश गुप्ता ,गोपाल सिन्हा ,विलास सुतार प्रभारी प्रदेश मीडिया प्रभारी निश्चय बाजपेई सह मीडिया प्रभारी कमलेश सिंह राजपूत ,प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक रवि मिश्रा , सह संयोजक धीरज मिश्रा, महेश कौशल स्मृति जैन जी, जिलों के अध्यक्ष एवम् तमाम जिलों एवम् प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे