पत्नी फोन पर कर रही थी बात, ये देख पति हुआ आगबबूला…उतारा मौत के घाट

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खमतराई थाना में एक महिला की हत्या कर दी गई. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने ही की है. पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. खमतराई पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक राधेश्याम वर्मा अपने परिवार के साथ खमतराई थाना क्षेत्र में रहता है. क्रेन ऑपरेटर का काम करता था. घर में पत्नी और डेढ़ साल की बेटी है. गुरुवार को हर रोज की तरह काम करने के बाद रात 9 बजे घर वापस लौटा. जब वह घर पहुंचा तो पत्नी काजल वर्मा किसी से फोन पर बात कर रही थी. ये देखकर वह आग बबूला हो गया और पत्नी पर टूट पड़ा.
बताया जा रहा है कि राधेश्याम वर्मा पत्नी पर अवैध संबंध का शक करता था. आए दिन इनके बीच इसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन भी यहीं हुआ. पत्नी को जब किसी से फोन पर बात करते हुए देखा तो उससे विवाद करने लगा. दोनों के बीच पहले काफी बहस हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने पति ने धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी पति सीधे खमतराई पुलिस थाने पहुंच गया और खुद को सरेंडर कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद खमतराई पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची.