छत्तीसगढ़
स्कूल में पदस्थ शिक्षक पर नक्सलियों के समर्थक होने का लगा आरोप, गिरफ्तार

राजनांदगांव। सीतागांव थाना क्षेत्र के महका गांव का रहने वाला आरोपित शिक्षक रामलाल नुरेटी नक्सलियों के समर्थक के रुप में काम करता था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सरकारी प्राथमिक विद्यालय में संविदा के आधार पर अतिथि शिक्षक था। आरोपित पिछले साल सितंबर में इलाके में माओवादियों के बैनर और पोस्टर लगाने में कथित तौर पर शामिल था।
इधर अब गिरफ्तार शिक्षक की रिहाई की मांग उठने लगी है। गिरफ्तारी से नाराज स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों के एक समूह ने शिक्षक की रिहाई की मांग करते हुए यहां एक थाने के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।