छत्तीसगढ़
भरभरा कर जमीन पर गिर पड़े उपमुख्यमंत्री अरुण साव, बाल-बाल बचे

बिलासपुर। लोरमी में आज डिप्टी सीएम अरुण साव एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए। दरअसल लोरमी से विधायक निर्वाचित हुए अरुण साव अपनी जीत के बाद पहली बार आज लोरमी पहुंचे थे। डिप्टी सीएम अरुण साव का जगह-जगह स्वागत भी भाजपाइयों ने किया। इसी दौरान पुराना बस स्टैंड के पास अरुण साव के स्वागत के लिए बनाए गया मंच टूट गया।
मंच टूटने के चलते उसके ऊपर चढ़े डिप्टी सीएम अरुण साव समेत सभी भाजपा कार्यकर्ता भरभरा कर जमीन पर गिर गए।इस घटना में अरुण साव बाल बाल बच गए।वहीं कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई है। वीडियो में आप देख पा रहे होंगे कि कैसे मंच पर अरुण साव मौजूद है। इसी बीच मंच भरभरा कर गिर जाता है।