आज से शुरू हो रहे कक्षा नौवीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं, 15 दिसंबर तक होंगे एग्जाम

रायपुर- राजधानी रायपुर जिले के सरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक (छमाही) परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं, जो 15 दिसंबर तक चलेंगी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने समय-सारणी पहले ही जारी कर दिया था। इन परीक्षाओं के लिए पेपर डीईओ कार्यालय की तरफ से सभी स्कूलों को सेंट्रलाइज भेजा जा रहा है। छमाही परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से ब्लू प्रिंट के आधार पर प्रश्नपत्र तैयार किए गए हैं।
परीक्षाओं के बाद छात्रों को नंबर बताए जाएंगे, साथ ही कापी भी दिखाई जाएगी। इससे छात्र अपनी गलतियों को जान सकेंगे। अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणाम का विश्लेषण कर विद्याथिर्यों को बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा। जिन विषयों में छात्र कमजोर होंगे, उन विषयों की अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर तैयारी करवाई जाएगी। ताकि बोर्ड परीक्षा में अच्छा परिणाम आ सके।
हिंदी और अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अलग-अलग समय में परीक्षाएं होंगी। दोनों के लिए प्रश्नपत्र सेंट्रलाइज भेजे जाएंगे। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं सुबह आठ से 11 बजे तक होंगी। वहीं स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल और अन्य हाईस्कूल, हायर सेकंडरी हिंदी माध्यम स्कूलों में परीक्षाएं दोपहर 12 से तीन बजे तक होंगी। परीक्षाओं के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
11 वीं और 12वीं कक्षा की होने वाली परीक्षा की समय सारणी
तिथि कला संकाय विज्ञान संकाय वाणिज्य संकाय
सात दिसंबर भूगोल गणित जीव विज्ञान लेखाशास्त्र
आठ दिसंबर हिंदी हिंदी हिंदी
11 दिसंबर राजनीति रसायन व्यावसायिक अध्ययन
12 दिसंबर इतिहास – –
13 दिसंबर अंग्रेजी अंग्रेजी अंग्रेजी
15 दिसंबर अर्थशास्त्र भौतिक विज्ञान अर्थशास्त्र
नौवीं-10वीं की समय-सारणी
दिनांक विषय
सात दिसंबर विज्ञान
आठ दिसंबर सामाजिक विज्ञान
11 दिसंबर गणित
12 दिसंबर हिंदी
13 दिसंबर संस्कृत, व्यावसायिक 1
4 दिसंबर अंग्रेजी