
रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के युवा आईएएस युवराज मरमट को हनी ट्रेप में फंसाने का मामला सामने आ रहा है। बताते हैं, दिल्ली की एक युवती ने वहां के थाने में शोषण की शिकायत की है। वहीं, युवराज ने जयपुर में युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत की है। युवराज 2022 बैच के ट्रेनी आईएएस हैं। इस समय वे रायगढ़ में असिस्टेंट कलेक्टर हैं। पता चला है, रायगढ़ में उन्होंने काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया मगर यहां का मामला नहीं होने की वजह से ऐसा हो नहीं पाया।


