
बिलासपुर में आजादी के जश्न मनाने निकली रैली में एक बदमाश का खुली जीप और कार में चाकू लहराने का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच लिया और कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई। वो अपनी इस हरकत के लिए हंसते हुए माफी भी मांग रहा है।
15 अगस्त को मगरपारा निवासी मानस मेश्राम (22) अपने साथियों के साथ आजादी का जश्न मनाने के लिए डीजे के साथ रैली निकाल रहा था। इस दौरान उसने जमकर चाकू लहराया और आसपास के इलाकों में अपनी धौंस जमाता रहा। चाकू लहराते हुए उसने वीडियो भी बनाया, जिसका रील्स उनसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। खुलेआम चाकू लहराने का वीडियो पुलिस के पास पहुंच गया।