
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में है। इस क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा चल रहा है। इस कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जल्द छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। 11 अगस्त को खड़गे छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ सकते हैं। इस दिन मिनीमाता की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चांजगीर चांपा में मिनीमाता की पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे शिरकत कर सकते हैं। यही से कांग्रेस अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद करेगी। सीएम भूपेश बघेल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया था। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी दिल्ली प्रवास के दौरान खड़गे को छत्तीसगढ़ आने के लिए आमंत्रित किया था। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि वो मिनी माता की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।