
दसवीं-बारहवीं के बोर्ड एग्जाम में बिलासपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूलों के स्टूडेंट्स टॉप टेन में आएंगे तो विधायक शैलेष पांडेय उन्हें अपने वेतन से गिफ्ट में बाइक देंगे। उन्होंने बुधवार को शाला प्रवेशोत्सव के दौरान घोषणा की। MLA पांडेय ने कहा कि मकसद स्टूडेंट्स में कॉम्पिटिशन की भावना आए। अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई में बच्चे आगे आए और अपना भविष्य बनाएं।
विधायक ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा निर्णय लिया और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों का भविष्य संवारने के लिए बेहतर शिक्षा शुरू की है। इससे शिक्षा के क्षेत्र के साथ ही बच्चों में भी काफी बदलाव आ रहा है।
बुधवार को विधायक शैलेष पांडेय ने सरकंडा के नूतन गर्ल्स स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, तिलक नगर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और महारानी लक्ष्मीबाई स्वामी आत्मानंद स्कूल हॉयर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया और छात्राओं को साइकिल वितरण किया। इस दौरान विधायक पांडेय ने नए बच्चों का टीका लगाकर स्वागत भी किया।
