
केंद्रीय भूतल परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जल्द रायपुर आएंगे. सांसद सुनील सोनी ने बताया केंद्रीय मंत्री गडकरी दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.जानकरी मुताबिक गडकरी विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। केंद्रीय मंत्री के दौरे में शहर को अनेक सौगातें मिलने की आस लगाई जा रही है. इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समेत अनायत भाजपा के नेता भी गडकरी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रदेश के विकास की गति अब तेज हो सकती है. इतना ही नहीं, शहर को कई महत्वपूर्ण सौगातें भी मिल सकती है।