
रायपुर। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (छग इकाई) ने पत्रकारिता के क्षितिज पर पहुंच चुके वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुसदकर का आज जन्मदिन मनाया। इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवम राष्ट्रीय सचिव नितिन चौबे सहित सभी पत्रकार और पदाधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया। श्री चौबे ने श्री पुसदकर के लिए ईश्वर से लंबी उम्र की कामना की। अनिल पुसदकर की परिचय की मोहताज नहीं है। उनकी पहचान छत्तीसगढ़ सहित देश भर में एक तेज तर्रार पत्रकार की है। श्री पुसदकर ने कई जूनियर पत्रकारों को शिक्षा भी दी है। वे दैनिक भास्कर सहित कई बड़े अखबारों और न्यूज चैनल में सेवाएं दी है। उन्होंने केक सेरेमनी के लिए BSPS का आभार जताया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुखनंदन बंजारे, कोषाध्यक्ष गंगेश द्विवेदी, सचिव विक्की पंजवानी, पवन ठाकुर, प्रदेश प्रतिनिधि जावेद जैदी, रायपुर जिला अध्यक्ष दिलीप साहू, अमित बाघ, नदीम, राहुल पाली, लविंदर सिंह सिंघोत्रा, कुणाल राव, तजिन नाज़, हिमांशु पटेल, भगत सिंह परिहार, जोएब खान, संतोष महानंद, सुशांत राव सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।