छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध रंगकर्मी हबीब तनवीर की पुण्यतिथि पर किया नमन

08.06.22| रंग गुरु हबीब तनवीर की पुण्यतिथि पर सीएम भूपेश बघेल ने नमन किया है, और ट्वीट कर लिखा – रंगमंच की शान, रंग गुरु, छत्तीसगढ़ अंचल की कला को विश्व स्तर पर उपस्थिति दिलाने वाले हमारे गौरव स्व. हबीब तनवीर जी की पुण्यतिथि पर हम सबका प्रणाम। रंग मंच का वो कोना हमेशा खाली रहेगा…