
कटिहार: सावन के पहले सोमवार की सुबह बिहार राज्य के कटिहार में बड़ा हादसा सामने आया. यहाँ नाव में बैठकर सेल्फी लेने के दौआर्ण डूबने से चार लोगो की दर्दनाक मौत हो गई. इस दौरान कुल छ लोग डूब रहे थे लेकिन कड़ी मशक्कत से दो लोगों को सकुशल बाहर निकल लिया गया. बचाव के दौरान दो चार लोग लापता हो गए थे. रेस्क्यू के बाद उसकी लाशें बरामद की गई. एक साथ हुई चार-चार मौतों से इलाके में सनसनी का माहौल है. पूरी घटना बरारी प्रखंड के काढ़ा गोलाघाट स्थित गंगा नदी की है।
जानकारी के मुताबिक़ सभी मृतक एक ही गांव खेड़िया बस्ती के रहने वाले थे। वह काढ़ागोला गंगा घाट स्नान के लिए आए थे, लेकिन प्रशासन ने जहां तक नहाने की परमीशन दी थी वो वहां से नाव के जरिए 500 मीटर आगे निकल गए। नाव पर कुछ लोग सेल्फी लेने लगे। सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसल के कारण हादसा हुआ है।
मरने वालों में सभी की उम्र 15 से 22 साल है। मृतकों में शिवम कुमार, मोहन कुमार, गोलू कुमार और पम्पु कुमार है। 4 लड़कों की मौत के बाद श्रद्धालुओं में गुस्सा है। लोगों का कहना है कि अगर खतरे वाली जगह पर बैरिकेडिंग की गई होती तो ये हादसा नहीं होता
