वार्ड क्रमांक 23 में निर्माणाधीन सड़क की सुस्त चाल से पार्षद सहित क्षेत्र के लोग परेशान, 15 दिन से बंद पड़ा है काम, ठेकेदार सवालों के घेरे में, जल्द होगा खुलासा

कोरबा। सरकारी दफ्तर के दर्जनों चक्कर और पत्राचार के बाद जब बात नहीं बनी तब जाकर वार्ड क्रमांक 23 पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के लोगों ने पार्षद अब्दुल रहमान के साथ अपने क्षेत्र में व्याप्त सड़क समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। तब आनन-फानन में निगम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जल्द सड़क का जीर्णोद्धार कराने की बात कही और तय तिथि पर काम को शुरू भी कर दिया गया था। लेकिन संबंधित ठेकेदार की लापरवाही से ऐसा प्रतीत नहीं होता कि बरसात से पहले सड़क का कार्य पूर्ण हो सकेगा।
श्रद्धा कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी को पंडित रविशंकर शुक्ला नगर में सड़क निर्माण का ठेका मिला हुआ है।
लेकिन जिस गति से कार्य किया जा रहा है। उससे नहीं लगता कि लोगों को जल्द सड़क की समस्या से निजात मिल पाएगा । वैसे 15 जून से मानसून भी दस्तक दे देगा ऐसे में लोगों की समस्याएं और विकराल हो जाएंगी। और बरसात को बहाना बनाकर काम को फिर से रोक दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात कारणों से पखवाड़े भर से यहां पर सड़क निर्माण का कार्य नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि जल्द सड़क निर्माण को लेकर लोगों को आश्वस्त करने वाले निगम अधिकारी कर्मचारी भी इसी सड़क से आना-जाना करते हैं । नगर निगम के अपर आयुक्त भी इसी क्षेत्र में निवासरत है । ऐसे में संबंधित ठेकेदार की कारगुजारी क्या उन्हें नजर नहीं आती या फिर जानबूझकर संबंधित ठेका कंपनी को बख्शा जा रहा है।
क्षेत्र की पार्षद अब्दुल रहमान का कहना है कि जानबूझकर निर्माण में लेटलतीफी की जा रही है। उक्त ठेका कंपनी का संबंध शहर के कुछ रसूखदार लोगों से हैं जो वार्ड क्रमांक 23 में विकास कार्य नहीं चाहते।
बहरहाल निर्माण की सुस्त गति को देखकर कहा जा सकता है कि इस बरसात तो पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के लोगों को सड़क की समस्या से निजात मिलने वाला नहीं है। लेकिन इन सबके बीच क्या जानबूझकर ठेका कंपनी को संरक्षण दिया जा रहा है ,यह प्रश्न भी उठना लाजमी है? जिसका आने वाले दिनों में हमारी न्यूज़ टीम के द्वारा खुलासा किया जाएगा।
