
बलौदाबाजार. वन आरक्षक पर जानलेवा हमला कर फरार 5 आरोपियों को कसडोल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अन्य आरोपियाें की तलाश कर रही है. बता दें कि बलौदाबाजार से तुरतुरिया पिकनिक मनाने गए परिवार के पुरुष सदस्यों ने किसी बात को लेकर समझाने गए वन आरक्षक विकास बूढ़ेर पर बीयर की बाटल से जानलेवा हमला कर लहुलुहान कर दिया था, जिसकी रिपोर्ट पर कसडोल पुलिस ने घटना के बाद से फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.