छत्तीसगढ़
वकील ने नशीली दवाई पिलाकर नाबालिग का बनाया न्यूड वीडियो, फिर करता रहा सेक्स…

मेरठ। सीनियर एडवोकेट और बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता के सेक्स टेप लीक होने के बाद बवाल मचा हुआ है. इसमें अब दो भाजपा नेता भी फंसते नजर आ रहे हैं. पीड़िता के बयानों को आधार बनाकर सीनियर वकील सहित दो भाजपा नेताओं को आरोपी बनाया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीनियर वकील ने नाबालिग को कोल्ड्रिंक्स पिलाकर न्यूड वीडियो बना लिया. इसके बाद लगातार रेप करता रहा. पीड़िता ने गुरुवार को कोर्ट में 164 CRPC के जो बयान दर्ज कराए हैं, उसमें दो भाजपा नेताओं ने नाम भी सामने आए हैं. दो भाजपा नेताओं में एक रमेश चंद्र गुप्ता का भांजा और दूसरा होटल संचालक है. भाजपा नेताओं के नाम आने के बाद सियासत के गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है.
पीड़िता का आरोप है कि रमेश चंद्र गुप्ता ने उसे कैंप दफ्तर बुलाकर नशीला पदार्थ पीलाकर उसका नग्न वीडियो बनाया और बदनाम करने की धमकी देकर यौन शोषण करता रहा. इस बीच अधिवक्ता ने कई पार्टियों में पीड़िता को बुलाया और शोषण किया. पुलिस बयानों के आधार पर सारे तथ्य जुटा रही है. सीडीआर, शिकायत, वीडियो, तस्वीरों, मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच की जा रही है. यह भी जांच हो रही है कि इस प्रकरण में कौन लड़कियां, वकील, नेता शामिल हैं.