
सरगुजा में एक 11 साल के बच्चे की लाश नग्न अवस्था में तालाब में मिली है। वह घर से खेलने के लिए निकला था। फिर काफी देर तक लौटा ही नहीं। अब एक दिन बाद उसका शव मिला है। मामले में जांच जारी है। सीतापुर थाना क्षेत्र की घटना है।
चलता गांव का निवासी मोहम्मद सगीर का बेटा मोहम्मद फरहान (11) छठवीं में पढ़ता था। रोज की तरह वह शनिवार एक जुलाई को शाम के वक्त घर से खेलने के लिए निकला था। लेकिन देर शाम हो जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा। उधर, बच्चे के घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए। उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। जब कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी।
